पुष्पा देवी  

पुष्पा देवी हजारीमलजी छलानी के पौत्री तथा छोगमलजी छलानी की प्रपौत्री एवं भैरुदानजी छलानी की पुत्री है। आपका जन्म 21 सितम्बर 1952 को हुआ। आपने प्राईवेट से एम ए किया। आपकी शादी कमलचन्दजी पुगलिया के साथ दिनांक 27 फरवरी 1975 को हुई। फिलहाल मानव भारती स्कूल में कार्यरत हैं। आपकी एकमात्र सन्तान बरखा है।

कमलचन्द पुगलिया  

भीनासर निवासी श्री लिछीरामजी पुगलिया के सुपुत्र श्री कमलचन्दजी पुगलिया का जन्म दिनांक 09-08-1951 को हुआ। आप एम काम तक प-सजये सुयोग्य व्यक्ति हैं।