वर्षा  

वर्षा हजारी मल जी छलाणी की प्रदोहित्री, भैंरुदान जी छलाणी की दोहित्री, पुष्पा पत्नी श्री कमल चन्द जी पुगलिया की पुत्री का जन्म दिनांक 29-04-1976 है। आपकी शिक्षा भीनासर में एम.ए. प्रथम वर्ष तक हुई। शादी गंगाशहर निवासी श्री अनिल कुमार जी सेठिया से दिनांक 13-07-1997 को हुई। आपके पुत्र स्वरुप का जन्म दिनांक 26-11-1999 को हुआ।

अनिल कुमार  

गंगाशहर निवासी श्री जेठमल जी सेठिया के सुपुत्र अनिल कुमार जी का जन्म दिनांक 24-10-1971 को हुआ। स्कूली शिक्षा गंगाशहर में ही हुई। इसके साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी लेते रहे। तत्पश्चात् बीकानेर काॅलेज से बी.काॅम तक शिक्षा प्राप्त की। आप खेलकूद में भी रुचि रखते हैं। प-सजयाई के बाद गंगाशहर दुकान में, कुछ दिन सूरत में में, गंगाशहर की नई दुकान में 1 साल, फिर आसाम के कोकराझाड़़ गल्ले किराने व एजेन्सी का कार्य किया। संयुक्त परिवार है। फिलहाल आपके गंगाशहर में गल्ले किराने, देहली में गारमेन्ट मेन्युफेक्चरिंग व कोकड़ाझाड़ में गल्ले किराने का कार्य है। आप गाने में भी अच्छी रुचि रखते हैं। कंठ भी मधुर है।

स्वरुप