सुन्दर देवी  

सुंदर देवी छाजेड़ छोगमल जी छलानी की प्रपोत्री हजारीमल छलानी के तृतीय पुत्र आसकरण जी छलानी की पुत्री का जन्म दिनांक 11 अगस्त 1948 को है। आपकी शिक्षा कक्षा 8 तक दियातरा में ही हुई। आपकी शादी मूलचंद जी छाजेड़ के सुपुत्र हड़मान मल जी के साथ दिनांक 02-07-1964 को हुई। धर्मगुरु आचार्य श्री महाप्रज्ञ, लौकिक देव हनुमानजी,पितरजी, तपस्या 1 से 8 व 15, सावन एकान्तर-13, भादवा एकान्तर-4, तीर्थयात्रा पालीतना, हंिस्तनापुर तक की है। तथा महिलामंडल की कार्यकारिणी में सदस्य हैं। आपके क्रमशः मधुकुमारी, जेठमल, रजनीकुमारी, जयश्री चार संतान है।

हड़मान मल छाजेड़  

रासीसर निवासी श्री मूलचंद जी छाजेड़ के सुपुत्र हड़मान मल जी का जन्म दिनांक 28-06-1945 है। आपकी शिक्षा कक्षा 10 तक हैै। आप रासीसर से गंगाशहर आकर बस गए। बीकानेर में कपड़े की दुकान के साथ-साथ न्यूजपेपर की एजेन्सी है। आप अच्छे तपस्वी हैं। हर साल कोई न कोई तपस्या करते रहते हैं। आजकल गंगाशहर में भुजिया मिठाई के व्यवसाय में कार्यरत हंै। तपस्या 1 से 8 व 16 सावन भादांे एकान्तर-18 । आप आचार्य श्री तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के सदस्य भी हैं।