जयश्री देवी  

जयश्री पत्नी रणजीत कुमार सेठिया की, पुत्री हड़मान मलजी सुंदर देवी छाजेड़ की। दौहित्री आसकरणजी किस्तुरी देवी एवं पड़दौहित्री हजारी मलजी सदू देवी की, का जन्म 08-05-72 को हुआ। शिक्षा 11 वीं तक गंगाशहर में हुई। शादी दिनांक 08-02-1992 को गंगाशहर निवासी श्री फतेह चन्द जी के पुत्र रणजीत कुमार जी से हुई। आपने 1 अठाई तथा 1 एकान्तर सावन की तपस्या की है। आपके लौकिक देव हड़मानजी तथा धर्मगुरु आचार्य श्री महाप्रज्ञजी हैं।आपने पालीतणा,अहमदाबाद,बम्बई इत्यादि स्थानों की तीर्थयात्रा की है।आपकी संतान क्रमशः 1. राहुल जन्मदिन- 28-06-94 तथा 2. मयूरी - जन्मदिन- 09-10-96 है।

j.kthr dqekj  

रणजीत कुमार जी सेठिया गंगाशहर निवासी श्री फतेह चन्द जी के पुत्र का जन्म दिनांक 26-06-1970 है। आपकी शिक्षा बी.काॅम. तक गंगाशहर बीकानेर में हुई। तत्पश्चात् आप राजस्थान नहर के पास नई मंडी रावला में व्यवसायरत है।

राहुल
मयूरी