प्रकाश छलाणी  

आप छोगमलजी छलाणी के प्रपौत्र एवं हजारीमलजी के पौत्र व आसकरणजी के पुत्र हैं। आपका जन्म 18-2-1954 को बीकानेर में हुआ। आपकी शिक्षा क्रमशः दियातरा, गंगाशहर व बीकानेर में B.A. L.L.B. तक हुई। आपने बैंकाक, आस्ट्रेलिया व सिंगापूर की विदेश यात्राएं की। आपकी शादी बीकानेर निवासी श्री राजमलजी कोठारी की पुत्री चंद्रा से दिनांक 20-5-1975 को हुई। आपने बीकानेर में ऊन, रस्सगुला फेक्टरी व कारपेट वूलन यार्न के व्यापार किये। आप रोट्रेक्ट क्लब, जेसीज व फ्रेण्डस इंटरनेशनल संस्थाओं से जुड़े हुवे हैं। आपके पूजा कुमारी, प्राची व मीनू तीन पुत्रियां हैं।

चंद्रा छलाणी  

आप बीकानेर निवासी श्री राजमलजी कोठारी की पुत्री हैं। आपका जन्म 21-8-1956 को पंजाब के खुई खेड़ा में हुआ। आपने कक्षा 10 तक की पढ़ाई बीकानेर में की। आपकी शादी 20-5-1975 को प्रकाश छलाणी के साथ हुई। शादी के बाद आप गृहकार्य में व्यस्त हैं।