स्वदेश देवी  

स्वदेश देवी हजारीमल जी छलाणी की प्रपोत्री भैरूदान जी छलाणी की पौत्री एवं भंवरलाल छलाणी की पुत्री का जन्म दिन 03-06-1959 बुधवार बीकानेर में हुआ। प्राईमरी शिक्षा दियातरा में हुई। फिर दिनहाटा बंगाल में 10 वीं तक की पढ़ाई की किन्तु 10 वीं राजस्थान से पास करके वनस्थली विद्यापीठ में दाखिल होकर पी.यु.सी. वहाॅं से किया फिर 1983 बी.काॅम पाईवेट पास की। सन 1984 में 9 मई को बदनौर निवासी छितरमल जी बोहरा के पुत्र नेमीचन्द जी से शादी हुई। शादी के बाद बी.एड. पास की। आपके नाम पैट्रोल पम्प मिला। राजा जी के करेड़ा भ्ीालवाड़ा जिले में तब से आप वहीें पर पति के साथ सामाजिक राजनैतिक व्यापारिक कार्यों में हाथ बटा रही है। आपकी संताने क्रमशः हैं नाम: मेघाचार्वी (चिरू) कान्हवी (कानु) धानु जन्मः 18-05-1985, 04-08-86, 14-08-89

Builder
नेमीचंद बोहरा  

गंबन्नौर निवासी छितरमलजी के चतुर्थ पुत्र नेमीचन्द जी का जन्म दिनांक 29-05-1960 हैं। बचपन व प्राथमिक शिक्षा माँ बाप की छाया में बदनौर में हुई। प्राईवेट ली स्नातकोत्तर तक प्राप्त की। 9 वम की डीलर शिप लेकर फिर का काम किया। इन्डियन आॅयल काॅरपोरेशन का रिटेल आउट लेट करेड़ा में कालोनिया व मार्केट बनाया। प्लोटिंग का कार्य भी किया। राजनैतिक कार्यो में रूचि रही है।

मेघाचार्वी
कान्हवी
धानू