शान्ति देवी  

छोगमलजी छलाणी की प्रपौत्री एवं हजारीमलजी की पौत्री व मुनीलालजी छलाणी की द्वितीय पत्नी माला देवी भूरा की पुत्री शांति देवी का जन्म 29-11-1950 हैं। आप बाल्यकाल व बचपन में दियातरा में अधिक रही व साधारण शिक्षा भी वहीं प्राप्त की। आपकी शादी भीनासर निवासी श्री जतनलालजी बैद के पुत्र गणेशमलजी से दिनांक 9-2-1966 को हुई। विवाह के कई वर्षो बाद आप सपरिवार धमदा (बिहार) रहने लगी। वहाँ आपके पति का पेट्रोल पंप का काम हैं। आपने पालीतणा, समेद शिखर, राजगिरी, पावापूरी, हस्तिनापूर, कन्याकुमारी, हरिद्वार, ऋषिकेष, उदयपूर, सिरियारी, ओंसिया आदि यात्राएं की। आपकी संतान ललित व सुमित हैं।

गणेशमल बैद  

आप श्री जतनलालजी के पुत्र हैं। आपकी जन्म 28-6-1945 को हुआ। आपकी शिक्षा 10 तक हुई। आपकी शादी दिनांक 9-2-1966 को शांति देवी के साथ हुई।

ललित
सुमित