सरोजदेवी बैद  

सरोज देवी बैद हजारीमल जी छलाणी के चतुर्थ पुत्र मुनीलाल जी छलाणी की पुत्री रतनी देवी पत्नी संपतलाल जी डागा की पुत्री हैं। जन्म दिनांक 22-05-66 है। शादी गंगाशहर (वर्तमान कुचविहार) निवासी श्री रतनलाल जी बैद के पुत्र सुरेन्द्र कुमार बैद से दिनांक 20-06-86 को हुई। शादी के बाद एक गृहिणी के रुप में कार्यरत हैं। आपके दो पुत्र राहुल व गौतम जिनका जन्म दिनांक दिनांक 12/12/1991 व 15/6/1998 है।

सुरेन्द्र कुमार  

सुरेन्द्र कुमार बैद कुचविहार निवासी श्री रतनलाल जी बैद के पुत्र का जन्म दिन 4 अप्रेल 1964 है। शिक्षा कक्षा 10 तक हुई। शिक्षा के पश्चात् अपने पैतृक व्यवसाय ट्रांसपोर्ट में लगे। कुचविहार में अभी कार्यरत है।

राहुल
गौतम