लीला देवी  

हजारी मल जी छलाणी के पुत्र आसकरण जी छलाणी की पौत्री एवं गणेशमल जी छलाणी की पुत्री है। आपका जन्म दिन 03-06-1960 को हुआ। शिक्षा बी.ए. तक एम.एस. काॅलेज बीकानेर से प्राप्त की। बचपन दियातरा, तेजपुर, दिनहटा में बीता फिर बीकानेर में। शादी गंगाशहर निवासी श्री पूनम चन्द जी चोरडि़या के पुत्र धर्मचन्द जी चोरडि़या से दिनांक 02-07-1979 को हुई। शादी के बाद घर गृहस्थी के कार्य में गंगाशहर रहीं। वर्तमान में आप कलकत्ता में रह रही हैं। दक्षिण हावड़ा में ज्ञानशाला का संचालन करती हैं। आपके संतानें क्रमशः निधि (जन्म दिन 02-10-1981), स्वाती(जन्म दिन 24-05-84), कृति (जन्म दिन 31-05-87) हैं।

धर्मचन्द चोरडि़या  

गंगाशहर निवासी श्री पूनम चन्द जी चोरडि़या के पुत्र धर्म चन्द जी चोरडि़या का जन्म दिनांक 29-11-1956 को हुआ। बीकानेर गंगाशहर में सेकेन्डरी तक प-सजयाई की। ग्रेजुएशन भवानीपुर कालेज कलकत्ता से की। शिक्षा के बाद हावड़ा मंगलाहाट में कपड़े का कार्य कर रहे हैं। रेडीमेड गारमेन्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं।

निधि
स्वाती
कृति