दुर्गा देवी  

आप छोगमलजी छलानी की प्रपौत्री तथा हजारीमलजी के पौत्री एवं दियालचन्दजी की द्वितीय पुत्री हैं। आपका जन्म 19 जून 1940 को हुआ। आपकी शादी 6 मार्च 1954 को गंगाशहर निवासी श्री दीपचन्दजी लालानी के सुपुत्र श्री टोडरमलजी लालानी के साथ हुआ। आपके तीन पुत्र-पुत्रियां क्रमशः कुणाल, वर्षा, विशाल हैं।

टोडरमल लालानी  

आप गंगाशहर निवासी श्री दीपचन्दजी लालानी के सुपुत्र हैं। आपका जन्म दिनांक 1 दिसम्बर 1934 को हुआ। आपकी शिक्षा बीण्एतक डूंगर कालेज, बीकानेर में हुई । आप संगीत प्रेमी के साथ-साथ अच्छे वक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। अच्छे उद्योगपति व धर्म के प्रति भी रुचि रखते हैं। शुरु में आपने कारेस इन्उिया में सर्विस की। बाद में दिल्ली में स्कूटर, कार के मीटर बनाने का काम इन्डिकेशन इन्टममेजसे फर्म से शुरु किया जिसमें आप मैनेजिग डायेक्टर पद पर हैं।