बहादुर सिंह  
 

बहादुरसिंह छाजेड़ गणेश मल जी छाजेड़ गणेशमल जी पेमी देवी के पुत्र, कपूरचंद जी गोडाल बाई बैद के दोहिते एवं छोगमल जी मदकंवर छलाणी के पड़ दाहिते है। आपकी शिक्षा मैट्रीक तक बैलडांगा में हुई। शिक्षा के बाद आप अपने पैतृक व्यवसाय में व्यस्त रहें। आपकी शादी गंगाशहर निवासी समाज भुषण छोगमल जी चैपड़ा की पौत्री एवं भीमराज जी की पुत्री लिछमी देवी से संवत 2010 3-7-1953 को खजड़ा में हुई। आपकी संताने क्रमशः ललिता सेठिया, शोभा रामपुरिया, मंजु कोचर, महेन्द्र छाजेड़, नरेन्द्र छाजेड़, स्वेता बैद, प्रदीप छाजेड़ हैं।

लक्ष्मी देवी  
 

गंगाशहर निवासी तेरापंथ समाज के समाज भूषण छोगमल जी की पौत्री तथा भौमराज की पुत्री लक्ष्मी देवी का जन्म संवत् 1963 जेठ बदी 5 को हुआ । आपकी श्क्षिा मैट्रीक तक गंगाशहर में हुई। शादी के बाद आप अपने पति ग्रह में सुशील गृहणी के रूप में काम करती रही। देव योग से आपका देहावसान 16-10-1974 को हो गया।