अरूणा देवी  

आप हजारी मल जी की प्रपौत्री व आसकरण जी छलाणी के पुत्र टिकम चन्द छलाणी की पुत्री है। जन्म दिनांक 16-10-1963 को हुआ। शिक्षा हायर सेकेन्डरी तक बीकानेर में प्राप्त की। संगीत में बहुत रुचि है। शादी गंगाशहर निवासी मनसुख दास जी भंसाली के पुत्र आसकरण जी से दिनांक 07-07-81 को हुई। शादी के बाद 8 साल गंगाशहर में रही। अब पति के साथ पाली(राजस्थान) में घर गृहस्थी संभाल रही हैं। आपके संतान क्रमशः रवि व प्रियंका हैं

आसकरण

 

गंगाशहर निवासी श्री मनसुख दास जी भंसाली के पुत्र आसकरण जी भंसाली का जन्म दिनांक 01-03-1960 को हुआ। बचपन गंगाशहर व गुलाब बाग खेलकूद में बीता। बी.काॅम तक की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से की। कुछ समय कलकत्ता में भी प-सजये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी परिषद् के विभिन्न पदों पर कार्य किया। पाली तेरापंथी युवक परिषद् के कार्यकारिणी के सदस्य एवं उसके कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देते हैं। शिक्षा के बाद कपड़े का व्यापार किया। फिलहाल 10 साल से पाली में कपड़े का व्यापार किया।

रवि
प्रियंका